Budaun: बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रसव के दौरान बेटी जन्म लेने पर एक महिला को उसके ही पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
महिला पर टूट पड़े ससुरालीजन
घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के मर्रई गांव की है, जहाँ रहने वाली किरन, पत्नी राजवीर, ने कुछ दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि किरन के ससुराल वालों की चाहत बेटा पैदा होने की थी। जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ, महिला के पति और अन्य परिजनों ने उसे कोसना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे बात मारपीट तक पहुँच गई।
बदायूं में गोकशी का कुख्यात आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस की घेराबंदी में दबोचा गया एजाज
पीड़िता ने बताया कि बच्ची जन्मने की जानकारी मिलते ही उसके पति सहित परिवार के कई सदस्यों ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। घायल हालत में उसने किसी तरह अपने मायके वालों को सूचना दी।
माता-पिता ने पुलिस से लगाई गुहार
सूचना मिलते ही किरन के माता-पिता मर्रई पहुंचे और अपनी बेटी को घायल अवस्था में देख दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने मूसाझाग थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत में बताया गया कि किरन की शादी लगभग एक साल पहले राजवीर से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दान-दहेज देकर की गई थी। लेकिन ससुराल वाले लगातार पुत्र की चाह में किरन पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार कर रहे थे।
पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच शुरू
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मूसाझाग पुलिस ने घायल महिला को बदायूं जिला अस्पताल भेज कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। चिकित्सकों ने महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए हैं, जो मारपीट की पुष्टि करते हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। संबंधित आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बदायूं में तेज रफ्तार का कहर: एक ही चिता पर जले पिता-पुत्र, हादसे ने तोड़ा परिवार का सहारा
समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव पर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर समाज में मौजूद बेटा-बेटी के भेदभाव को उजागर करता है। एक ओर सरकार बेटियों को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए योजनाएँ चला रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे घटनाक्रम यह दर्शाते हैं कि जागरूकता की अभी भी बहुत जरूरत है।

