Sant Kabir Nagar: जमीनी विवाद को लेकर अपने ही बने अपनों के खून के प्यासे, चाकू बाजी में पांच घायल, पिस्टल भी बरामद

यूपी के संतकबीरनगर में एक बड़ी घटना घटी है, जिसमें चाकू बाजी के चलते पांच लोग घायल हो गए। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Shikhar Tripathi
Updated : 31 May 2025, 9:02 AM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में बीते दिन जमीन के बैनामे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि चाकू चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना धनघटा कस्बे की देसी शराब की दुकान के पास हुई।

घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
पुलिस के अनुसार, सिरसी गांव निवासी विपिन राय पुत्र ओंकार राय और परशुराम राय पुत्र सीताराम राय का दूसरे पक्ष आयुष राय पुत्र अंगद राय, अश्वनी राय पुत्र परशुराम राय और अंगद राय पुत्र सीताराम राय से जमीन के बैनामे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों पक्षों की आपसी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

झगड़े के दौरान चाकू चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से तीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

दोषियों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। धनघटा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हाथापाई का अन्य मामला
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के महुआडाबर में शुक्रवार शाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा उस वक्त एक्शन मूवी के सेट में बदल गई, जब एक युवक ने नोट जमा कराने की जिद में ड्यूटी पर तैनात गार्ड जमुना सिंह के साथ बदतमीजी और मारपीट की। यह सनसनीखेज घटना शाम 5:30 बजे हुई, जिसने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को दहशत में डाल दिया।

बैंक का काउंटर बंद हो चुका था, और कर्मचारी दिनभर के हिसाब-किताब में व्यस्त थे। तभी एक युवक ने नोट जमा कराने की मांग की। गार्ड जमुना सिंह, जो कंदराई गांव के निवासी हैं, ने समझदारी से स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन युवक ने गालियां देनी शुरू कर दीं और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, युवक ने गार्ड को धमकी देते हुए कहा, "बाहर निकल, फिर बताता हूं!" इसके बाद वह बैंक से फरार हो गया।

Location : 

Published :