UP News: रायबरेली में करणी सेना ने की महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग, डीएम को दिया ज्ञापन

रायबरेली में करणी सेना ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिये ज्ञापन सौंपा हैं। आगे की अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना के दर्जनों पदाधिकारी ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शाहिद चौक पर पुष्प अर्पित किए और पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सेना के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति जिले में लगवाए जाने के संबंध में कई बार शासन से मांग की जा चुकी है। लेकिन आज तक शासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

करणी सेना (सोर्स- रिपोर्टर)

 

अखिलेश सिंह ने जिला अधिकारी से की मांग
सेना के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द महाराणा प्रताप की मूर्ति जनपद में प्रस्तावित करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि किसी भी तिराहा चौराहे पर मूर्ति प्रस्तापित कर दें।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने की ये घोषणा
ज्ञापन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा शहर के किसी प्रमुख चौराहे पर स्थापित करने की मांग की गई। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि प्रतिमा स्थापना का पूरा व्यय संगठन द्वारा किया जाएगा। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

करणी सेना (सोर्स- रिपोर्टर)

महाराणा प्रताप सिंह का जीवन परिचय
भात का हर निवासी महाराणा प्रताप सिंह को जनता है और जीवन परिचय से रूबरू भी है। यह एक महान इंसान थे, जो हमेशा सच के लिए खड़ रहें। बता दें कि महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। इतिहास में लोग उन्हें वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने कभी भी मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। हालांकि वह अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने में असफल रहे, पर तभी लोग उन्हें महान इंसान के रूप में जानते हैं। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई साल 1540 में कुंभलगढ़ किला में हुआ था और मृत्यु 19 जनवरी साल 1597 (उम्र 56 वर्ष) में चावंड में हुआ।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 May 2025, 10:03 AM IST