

रायबरेली के महाराजगंज कोतवाली इलाके में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पत्नी पर हमला (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेली: रायबरेली के महाराजगंज कोतवाली इलाके के वारसी नगर में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी पति को चाकू समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना की वजह आई सामने
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि यह घटना वारसी नगर में रहने वाले एक दंपति के बीच विवाद के बाद घटित हुई। माना जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया। जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
महिला के शरीर में आए कई घाव
हमले में महिला के शरीर में कई घाव आए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उसके बचने की उम्मीद है।
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
मामले की जाँच कर रही पुलिस ने आरोपी पति को चाकू समेत हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपति के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं।
यूपी में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यूपी के गोरखपुर में एक पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। जिसके बाद युवक ने अपने बड़े भाई को भी जान से मारने की कोशिश की। यह घटना गुलरिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर की है। बुधवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।
हमले को लेकर बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को सतीश चौहान का विवाह महाराजगंज जिले की रहने वाली सरोज से हुआ था। शादी से ठीक दो महीन बाद युवक ने यह कदम उठाया। 21 अप्रैल को सतीश सरोज को उसके मायके से अपने घर लाया, जिसके बाद परिवार में कुछ रस्में होने लगी।
रसोई रस्म की रात जब पति-पत्नी सोने गए, तब पति ने पत्नी की हत्या कर बाहर सोफे में सोने चला गया। सुबह उसकी फिर अपने बड़े भाई से बहस हुई, जिसके बाद युवक ने अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।