

महराजगंज के सेवतरी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रशांत दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों और अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर हलचल मच गई है। परसामलिक थाना अंतर्गत आने वाली सेवतरी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रशांत दुबे को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन और कार्यशैली को लेकर की गई है, हालांकि आधिकारिक रूप से इसका कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रशांत दुबे को लाइन हाजिर किए जाने के बाद सेवतरी चौकी का कार्यभार किसे सौंपा जाएगा, इस पर अब तक कोई अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। यही कारण है कि सेवतरी चौकी फिलहाल नहीं तैनाती हो गई हैं।
गोविंद यादव को बनाया गया सेवतरी चौकी
इस बीच, अड्डा बाजार चौकी प्रभारी रहे गोविंद यादव को सेवतरी चौकी का प्रभारी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब तक उन्हें सेवतरी की कमान नहीं सौंपी गई है। वहीं अड्डा बाजार में अब भिटौली थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मनीष तिवारी को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। मनीष तिवारी के पास प्रशासनिक अनुभव और क्षेत्रीय मामलों की अच्छी समझ मानी जाती है, जिससे स्थानीय पुलिसिंग में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
इस जिले में भी हुई बड़ी कार्रवाई
वहीं बीते दिन देविरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में एक वायरल वीडियो को लेकर उपनिरीक्षक आहूत यादव और सिपाही राजकुमार यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। जिसके तहत, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उपनिरीक्षक आहूत यादव को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया, जबकि सिपाही राजकुमार यादव को पहले ही पुलिस लाइन भेजा जा चुका है।
दरअसल, यह घटना बीते साल, 7 जुलाई 2024 की है, जब एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी में एक व्यक्ति की जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान उपनिरीक्षक आहूत यादव और सिपाही राजकुमार यादव ने वर्दी में रहते हुए भोजपुरी गाने पर डांस किया। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी पिस्तौल कमर में लगाए हुए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया।