Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj suicide: घर में पंखे से लटका मिला युवक का शव, ये वजह आयी सामने

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Kannauj suicide: घर में पंखे से लटका मिला युवक का शव, ये वजह आयी सामने

कन्नौज: जनपद में घर के अन्दर कमरे में युवक का शव लटका मिला है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।और पुलिस को जानकारी दी है।पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पूरईपुरवा निवासी 21वर्षीय अमित राजपूत पुत्र रामनरेश तिर्वा कस्बे के अशोक नगर में मकान बना हुआ है।

अमित हरियाणा के गुरुग्राम में परिवार के साथ रहे थे।बीएससी के पेपर देने के लिए अशोक नगर आए हुए थे।रविवार की शाम को मौसेरी बहन ने फोन किया तो उठा नहीं इससे मौसेरी बहन ने घर में पहुंच कर देखा तो बाहर का गेट बना था।इससे पास के मकान की छत से अन्दर गई और गेट खोला देखो तो कमरे में अमित का शव फांसी के फंदे पर लटका था।

इसकी जानकारी परिवार को दी घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है।रिश्तेदारों की सूचना पर रात 9 बजे कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रह है।शव को सोमवार को पीएम के लिए भेजा जाएगा।मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।जांच की जा रही है।साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version