

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 13 वर्षीय सगे भाई की हत्या कर दी, क्योंकि भाई ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बहन ने पहले गला दबाया, फिर प्रेमी ने। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में एक ऐसी सनसनीखेज घटना घटी है, जो रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर देने वाली है। जलेसर थाना क्षेत्र के नगला मितान गांव में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर विक्रम की रहस्यमयी मौत की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। इस मामले में मुख्य आरोपी कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि विक्रम की सगी नाबालिग बहन और उसका प्रेमी निकला।
दरअसल, पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बहन का गांव के ही 20 वर्षीय युवक विनय शर्मा से प्रेम संबंध था। एक रात जब घर में दोनों अकेले थे, बहन ने प्रेमी को घर बुलाया और वे आपत्तिजनक स्थिति में थे। तभी विक्रम की नींद खुल गई और उसने उन्हें देख लिया। भाई की नाराजगी और विरोध ने बहन को इतना गुस्सा दिलाया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 13 वर्षीय सगे भाई की हत्या कर दी, क्योंकि भाई ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बहन ने पहले गला दबाया, फिर प्रेमी ने। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार किया। घटना को… pic.twitter.com/r47VHva7YX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 27, 2025
घटना शनिवार की देर रात की है। विक्रम के पिता होडल सिंह रात को घेर में सोए हुए थे, जबकि मां अपने बड़े बेटे के पास मायके गई हुई थीं। बड़ा बेटा एक एक्सीडेंट के बाद पैरालाइसिस का शिकार हो गया था और मां उसकी देखभाल कर रही थीं। घर में सिर्फ विक्रम और उसकी बहन थे। बहन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने प्रेमी विनय शर्मा को रात करीब 12:30 बजे घर बुला लिया। दरवाजे पहले से खोले रखे थे ताकि प्रेमी आसानी से अंदर आ सके। दोनों करीब डेढ़ घंटे तक बातें करते रहे और शारीरिक संबंध बनाने लगे। इसी बीच विक्रम की आंख खुल गई। वह टॉयलेट जाने के लिए उठा और वापस लौटकर कमरे की लाइट ऑन कर दी। उसने बहन और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
मृतक
विक्रम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस को बताने की धमकी दी। दोनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो बहन ने क्रूर फैसला ले लिया। पुलिस की पूछताछ में बहन ने कबूल किया कि उसने प्रेमी से विक्रम के हाथ पकड़वाए और खुद गला दबाया। जब विक्रम बेसुध हो गया और उसकी गर्दन झूल गई, तब बहन ने हाथ पकड़े और प्रेमी ने गला दबाकर उसे मार डाला। दोनों ने पहले उसे तख्त पर लिटाया, फिर चारपाई पर रख दिया जहां वह सो रहा था। प्रेमी घबरा कर मौके से भाग गया, लेकिन बहन को लगा कि भाई की सांसें अभी चल रही हैं। उसने नब्ज टटोली और फिर से गला दबाया। छाती पर बैठकर उसने विक्रम को पूरी तरह मौत के घाट उतार दिया। विक्रम सिसक-सिसक कर चारपाई पर तड़पता रहा और आखिरकार दम तोड़ दिया।
सुबह जब पिता और आस-पास के लोग उठे, तो विक्रम का शव चारपाई पर पड़ा मिला। चीख-पुकार मच गई। परिजन रोने-बिलखने लगे। पिता होडल सिंह ने जलेसर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्यों का संकलन किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस की जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे तथ्य सामने आने लगे। गांव के ही विनय शर्मा को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में उसने और बहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। बहन इश्क में इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने ही खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग रिश्तों की पवित्रता पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और अगर कोई अन्य व्यक्ति शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।