आज़मगढ़ में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

यूपी के आजमगढ़ जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर भीमबर गांव में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को जाम कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा स्थल पर लोगों सीसीटीवी कैमरे और बाउंड्री निर्माण की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रौनापार थाना अध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने पुलिस बल के साथ स्थिति को संभालने का प्रयास किया और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

demonstrator

प्रदर्शनकारी

तहसीलदार विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धर्मदर्शी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि नई प्रतिमा स्थापित कराई जाए। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा के लिए गेट लगाया जाए। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो।

अन्य हादसा
बताते चलें कि पूर्व में भी एक बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। तहसीलदार ने ग्राम प्रधान को तत्काल वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने और गेट लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग दो घंटे बाद चक्काजाम को समाप्त किया। वहीं नई मूर्ति मंगाकर उसके स्थापना की तैयारी शुरू कर दी।

बता दें कि यह मामला 17 दिन पहले का है, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने हिरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बासथान में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रात के अंधेरे में तोड़कर फरार हो गए। इस पूरे मामले की जानकारी सभी को सुबह के उजाले में हुई, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। सड़क जाम होने के बाद पुलिस मौके पहुंची और लोगों को शांत कराया। प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित रहा और लोगों को परेशानी भी हुई।

Location : 

Published :