यूपी के औरैया में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। अछल्दा थाना क्षेत्र में एसडीएम के आदेश पर जांच करने गई राजस्व की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान राजस्व कर्मियों के सरकारी दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त हो गए।

औरैया में राजस्व टीम को बंधक बनाकर पीटा
Auraiya: यूपी के औरैया में रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अछल्दा थाना क्षेत्र में SDM के आदेश पर शुक्रवार शाम को जांच करने पहुंची राजस्व की टीम को दबंगों ने बंधक बनाकर पीट दिया। इस दौरान राजस्व कर्मियों के सरकारी दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के वंशी गांव का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ।
औरैया में शादी से पहले दुल्हन रहस्यमय रूप से गायब, बारात में मची खलबली; जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार SDM बिधूना के आदेश पर प्रार्थना पत्र की जांच के लिए राजस्व की टीम पहुंची थी। इस दौरान दबंगों ने राजस्व की टीम को बंधक बनाकर पीट दिया। बंधक बनाने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्व टीम को बंधक बनाकर पीटा
शुक्रवार देर शाम राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) स्वदेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार और सत्येंद्र कुमार जांच के लिए गांव पहुंचे थे। राजस्व टीम के गांव वंशी पहुंचते ही विपक्षी नेकराम, नेकपाल, ओमप्रकाश, अखिलेश कुमार सभी पुत्र लक्ष्मी नारायण और सत्येंद्र कुमार पुत्र नेकराम ने कुछ अज्ञात पुरुषों और महिलाओं के साथ मिलकर टीम को घेर लिया।
इस बीच आरोपी लाठी-डंडे लेकर आ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए राजस्व टीम को अपने मकान में जबरन बंधक बना लिया। इस दौरान सरकारी अभिलेखों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। राजस्व कर्मियों को काफी देर तक मकान में बंद रखे जाने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राजस्व कर्मियों ने बताया कि इस घटना से क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
चर्चित IAS टीना डाबी फिर विवादों में, बाडमेर के स्टूडेंट्स में जबरदस्त गुस्सा; जानिये पूरा मामला
घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार हरिकिशोर सहित अन्य लेखपाल भी थाने पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। तब वह मुक्त हुए। थानाप्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि कानूनगो की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
राजस्व निरीक्षक स्वदेश श्रीवास्तव की तहरीर पर 5 नामजद व कई अज्ञान महिला-पुरूष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।