बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कच्ची देसी शराब बनाने वाला एक व्यक्ति प्रत्येक भट्ठी से ₹14,000 की वसूली किए जाने का गंभीर आरोप लगा रहा है।

बलिया में अवैध शराब का खेल बेनकाब
Ballia: बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कच्ची देसी शराब बनाने वाला एक व्यक्ति प्रत्येक भट्ठी से ₹14,000 की वसूली किए जाने का गंभीर आरोप लगा रहा है। वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।
वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुंह बांधकर यह दावा कर रहा है कि ककरघट्टा गांव के बिंद बस्ती से सटे दियारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां संचालित हो रही हैं। उसका आरोप है कि मनियर थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर (मुंशी) और दीवान के माध्यम से प्रत्येक भट्ठी से करीब ₹14,000 की वसूली कराई जाती है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि क्षेत्र में 25 से 30 अवैध शराब भट्ठियां चल रही हैं।
गोरखपुर: बच्चों की कहासुनी बनी खूनी संघर्ष की वजह, हत्या के प्रयास में नामजद आरोपी गिरप्तार
वीडियो वायरल होने के बाद मनियर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दियारा क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब, लहन नष्ट किया गया और कई शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है।
सूत्रों की मानें तो शराब भट्ठियां संचालित करने वालों और पुलिस के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसी के बाद कथित रूप से वसूली से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं कुछ सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि दियारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठियों के पीछे थाने के हेड मोहर्रिर (मुंशी) योगेंद्र यादव की भूमिका बताई जा रही है, जिन्हें थानाध्यक्ष का करीबी बताया जा रहा है।
Ballia: मनियर थाना क्षेत्र में देसी शराब भट्ठियों से ₹14,000 वसूली का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो सामने आते ही मनियर पुलिस की दियारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी, हजारों लीटर कच्ची शराब व लहन नष्ट, कुछ गिरफ्तार। ASP उत्तरी ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई का… pic.twitter.com/wv1nBozDgv
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 13, 2025
इस पूरे मामले को लेकर मनियर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपनी छवि बचाने की कोशिश में जुटी हुई है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पुलिस सख्त है।
Gorakhpur Police का खुलासा: झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि यह मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह के आरोप सही पाए जाते हैं, तो पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।