निचलौल में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली, बढ़ता जा रहा आक्रोश, लामबंद हुए चालक

निचलौल क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 25 April 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। जिसने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों से प्रतिदिन 40 से 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस वसूली के बदले न तो कोई रसीद दी जाती है और न ही यह प्रक्रिया शासन की किसी अधिकृत गाइडलाइन के तहत होती है।

शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट है कि ई-रिक्शा चालकों से किसी प्रकार का शुल्क या टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए, खासकर अगर वह नगर पंचायत की ओर से निर्धारित नहीं है। बावजूद इसके, निचलौल में खुलेआम यह अवैध वसूली की जा रही है, जिससे न सिर्फ ई-रिक्शा चालकों की आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

स्थानीय ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि यह वसूली नगर पंचायत के किसी नियमित कर्मचारी द्वारा नहीं की जाती, बल्कि कुछ खास लोगों को ही इस काम में लगाया गया है। चालकों का मानना है कि यह सब कुछ प्रशासन की मिलीभगत से ही हो रहा है।

एक चालक ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया हमें रोज टैक्सी स्टैंड पर खड़े होने के लिए 40 से 50 रुपये देने पड़ते हैं। यह पैसा न किसी रसीद के साथ लिया जाता है और न ही इसके लिए कोई आधिकारिक आदेश दिखाया जाता है। हमसे कहा जाता है कि अगर पैसा नहीं दोगे तो स्टैंड से बाहर कर दिए जाओगे।

इस पूरे प्रकरण को लेकर ई-रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि वे मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और ऐसे में इस तरह की वसूली उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ रही है। चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगी, तो वे एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Location :