IG Transfer in Bareilly: बरेली रेंज को मिला नया आईजी, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, जानें पूरा अपडेट

सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने अब बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 May 2025, 12:42 PM IST
google-preferred

बरेली: सहारनपुर रेंज के डीआईजी रहे अजय कुमार साहनी ने बुधवार रात बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। उनके बरेली पहुंचने पर एसएसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, चार्ज संभालने के मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और एसपी ट्रैफिक अकमल खां भी उपस्थित रहे। इससे पहले बरेली रेंज का जिम्मा डॉ. राकेश कुमार सिंह के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद अस्थायी रूप से एसएसपी अनुराग आर्य को सौंपा गया था। शासन ने पांच दिन बाद अजय कुमार साहनी की नियुक्ति कर इस पद को स्थायित्व प्रदान किया।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में अलग पहचान

अजय कुमार साहनी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उनकी सख्त और परिणामदायी कार्यशैली के कारण उन्हें एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मैगजीन ने देश के शीर्ष 50 आईपीएस अधिकारियों में शामिल किया है।

आगामी दिनों में बड़े स्तर पर कार्रवाई

उनकी तैनाती को लेकर बरेली रेंज के चारों जिलों—बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर—में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। खास तौर पर अपराधियों, माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी दिनों में बड़े स्तर पर कार्रवाई हो सकती है।

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम

पीआरओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि नए आईजी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और साथ ही अब अपराधियों पर भी शिकंजा कसाने वाले हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे वहां की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे। वहां की जनता को भी अपने आईजी पर पूरा भरोसा है।

पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम

बरेली रेंज में अजय कुमार साहनी की नियुक्ति को एक सख्त और नतीजामूलक पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि उनका अनुभव और रणनीति रेंज के चारों जिलों में अपराध पर कितनी प्रभावशाली लगाम लगा पाती है।

Location : 

Published :