

रायबरेली में मानवता शर्मसार करने वाली घटना हुई शनिवार को जन्माष्टमी पर मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पढिये पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीते शनिवार की देर शाम एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसे देखकर अगर यह कहा जाए कि "देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, जानवर से बेबत्तर हो गया इंसान" तो कतई गलत नहीं होगा। क्योकि मानवता पर कालिख पोतने वाली इस घटना में इंसानियत को शर्मसार करते हुए दरिदगी की सारी हदें पार की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर उक्त गांव में स्थित एक मंदिर के पास जन्माष्टमी की झांकी एवं रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था। वहां स्थानीय गांव की ही रहने वाली एक मासूम 7 वर्षीय बालिका जो अपने परिजनों के साथ गई हुई थी। इस कार्यक्रम में एक 25 वर्षीय युवक जो स्थानीय थाना क्षेत्र का हीं निवासी है, जिसकी रिश्तेदारी उक्त गांव में बताई गई है, वह अभी आया था। पीड़िता मासूम बालिका के परिजनों के मुताबिक उक्त युवक के द्वारा मासूम बालिका को टॉफी, चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया गया और उसे गांव के बाहर धान खेतों की तरफ ले जाया गया।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली दरिदगी...
जहां उक्त युवक के द्वारा उस मासूम बालिका के साथ दुराचार की घटना को अंजाम देते हुए उसके शरीर पर नाखूनों से नकोटने व दातों से काटने के साथ साथ उसे बुरी तरह मारा पीटा गया और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली दरिदगी भरी सारी यातनाये उक्त युवक के द्वारा उस मासूम बालिका को दी गई। काफी देर बीत जाने के बाद जब परिजनों को उनकी बच्ची कहीं दिखाई नहीं पड़ी तो वह उसकी खोजबीन में जुट गए, काफी देर के पश्चात परिजनों व ग्रामीणों को उक्त मासूम बालिका गाँव के किनारे धान के खेतो में घायल अवस्था मे निवस्त्र पड़ी मिली। घायल मासूम बालिका द्वारा सारी घटना अपने पारिवारिक जनो को बताई गई, जिसके पश्चात परिवारीजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से स्थानीय थाने में दर्ज कराई।
गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की
जानकारी के मुताबिक, तत्पश्चात मासूम बालिका का इलाज व मेडिकल पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में कराया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से प्राप्त हुई है। उक्त आरोपित युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।