मानवता शर्मसार: बाराबंकी में मासूम को पीटने और झटका देने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त मानवता शर्मसार होती दिखाई दी, जब चोरी के शक में मासूम के साथ गलत व्यवहार किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त मानवता शर्मसार होती दिखाई दी, जब चोरी के शक में मासूम के साथ गलत व्यवहार किया गया। खबर बाराबंकी से है जहां एक नाबालिग को चोरी के शक में पूछताछ करने के बहाने उसे पीटा गया। यही नहीं, नाबालिग के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र को बिजली के झटके देकर प्रताड़ित भी किया गया और बर्बरता पूर्वक पिटाई भी की गई है, जिसके निशान उसके बेटे के शरीर पर पड़ गए हैं, जिसको लेकर पीड़ित के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है।

पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ला का है, जहां चरन भारती का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले आकाश, श्याम और विकास ने उनके बेटे को अपने घर बुलाया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं,बार-बार  विपक्षी उसके बेटे पर चोरी को कबूलने का दबाव भी बनाते रहे। लड़के के मना करने पर विपक्षियों ने बिजली का झटका देकर मासूम को प्रताड़ित किया है, जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मामले में नाबालिग ने अपना एक वीडियो बयान भी दिया है, जिसमें वह विपक्षियों पर आरोप भी लगा रहा है। पीड़ित के पिता ने बच्चे को घर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज और उसके शरीर पर चोटों के निशान का वीडियो भी पुलिस को मय प्रार्थना पत्र सौंपा है।

तथ्यों की गहन पड़ताल शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,इस मामले को लेकर सिटी चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा एक प्रार्थनापत्र सौंपा गया है, जिसकी पुष्टि कर जांच की जा रही है। वहीं कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिक स्तर पर तथ्यों की गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सभी पक्षों से सहयोग की अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही या अपराध की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और सभी पक्षों से सहयोग की अपील की है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 24 May 2025, 10:04 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement