

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मगंलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर में सड़क हादसा
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
बाइक और ईको कार की टक्कर में यह हादसा हुआ। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र में हुई। बाइक पर सवार 4 युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। वही कार सवार समेत अन्य लोग घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले चार युवकों की लापरवाही जानलेवा बन गई। कटरा जलालाबाद मार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार में जा टकराई, जिससे चारों युवक व कार चालक व उसके साथ की मृत्यु हो गई।
टक्कर लगने के बाद बाइक में भी आग लग गई।तिलहर के नजरपुर मुहल्ला निवासी रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए अपने मित्र आकाश के साथ बाइक से गए थे। वहां उन्हें मुहल्ले के ही दिनेश व अभिषेक मिल गए। रात लगभग दो बजे रवि घर जाने को हुए तो उन दोनों ने कहा कि उन्हें भी घर जाना है, लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा, जिस पर रवि ने उन्हें भी बाइक पर बैठा लिया।
एक बाइक पर चार लोग सवार
एक बाइक पर चार लोग सवार थे। मरने वाले चारों दोस्त थे और थाना तिलहर के नजरपुर मोहल्ले के निवासी थे। ये सभी थाना काट के कटिया क्षेत्र में शादी समारोह में शिरकत करने आए थे। मदनापुर थाना के काबिलपुर पेट्रोल पंप के पास वारदात हुई। घटना की सूचना के बाद सभी मृतकों के परिजन पहुंचे।
कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दाैरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में चारों युवक व कार में सवार बरेली के फरीदपुर के करनपुर कलां गांव निवासी सुधीर और सोनू घायल हो गए। बाइक में भी आग लग गई। वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क के किनारे किया।