

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरदोई में भीषण सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें युवक की जान चली गई। बता दें कि बेनीगंज कस्बे में डिघिया तिराहा पर एक दुर्घटना में मजदूर की मौत हो गई। रोहापार गांव का बबलू (उम्र 28 साल) यूकेलिप्टस के पत्तों की खंदाई के बाद ट्रैक्टर पर सवार था। डिघिया तिराहे पर सामने से आई कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।
ट्रैक्टर के झटके से गिरा युवक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के झटके से बबलू अचानक नीचे गिर गया, जिसके चलते पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। घायल बबलू को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह गांव के ट्रैक्टर मालिक गुलशन और अपने चचेरे भाई रिंकू के साथ थोक कबूलपुर गांव गया था। काम के बाद तीनों शुक्लापुर स्थित धर्म कांटे की ओर जा रहे थे।
वाहन चालक फरार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गुलशन वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाल संजय सिंह के अनुसार, मृतक के पिता नन्हक्के की शिकायत पर गुलशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सड़क हादसे का अन्य मामला
वहीं एक सड़क हादसा गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम क्षेत्र में सोमवार 11 बजे हुआ। बता दें कि बिहार के मैरवा गांव की ओर बारात लेकर जा रही एक बस (नंबर AP 53T 4046) अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क पर बगहा वीर बाबा मंदिर के पास गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए, और सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बलरामपुर जिले के घमरोपुर गांव से खुशी-खुशी बारात लेकर निकली यह बस उस समय हादसे का शिकार हुई, जब सुबह करीब 11 बजे के करीब कौड़ीराम के पास यह त्रासदी घटी। बस में सवार थे उत्साह और उमंग से भरे बाराती, जो शादी के जश्न में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन पलक झपकते ही यह खुशी का कारवां मातम में बदल गया। घायलों में श्रीराम शुक्ला, बलराम शुक्ला, प्रहलाद, रंजीत, ज्ञान प्रकाश, कन्हैया, खजांची, गौरी शंकर, और राम तीरथ शामिल हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।