

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा
बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीबीनगर थाना क्षेत्र के डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और सड़क किनारे मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा। कार पहले एक पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक बुरी तरह से घायल होकर कार के अंदर ही फंस गए।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही बीबीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान शमी और समीर के रूप में की गई है। दोनों मृतक कहां के रहने वाले थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मौके पर जमा हुई भीड़
हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस प्राथमिक जांच में मान रही है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना रहा। सड़क किनारे पेड़ से सीधी टक्कर और फिर गाड़ी का पलटना इस बात की पुष्टि करता है कि वाहन काफी तेज गति में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।