Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में भयानक हादसा; बिजली के करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों का बुरा हाल

हरदोई के ढकिया गांव में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक किसान की मौत हो गई। हादसे की वजह जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में भयानक हादसा; बिजली के करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों का बुरा हाल

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला देखने को मिला है, जहां मझिला थाना क्षेत्र के ढकिया गांव में एक किसान मौत हो गई। बता दें कि किसान की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को देर रात हुई, जिसमें रामऔतार पाल (उम्र 45 साल) की मौके पर ही मौत हो गई।

घरेलू काम के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब राम औतार घरेलू काम कर रहे थे। तभी अचानक रामऔतार बिजली के तार की चपेट में आ गए और करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टोडरपुर ले गए।

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएचसी ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद राम औतर को मृत घोषित कर दिया। मृतक स्वर्गीय रामधनी के पुत्र थे। वह अपने परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे और उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मामले में जुटी पुलिस
बताते चलें कि मझिला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों ने परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य हादसा
ऐसी ही एक घटना उन्नाव जनपद में रविवार के दिन घटी थी, जिसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई। बता दें कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिरगज खेड़ा गांव में एक दंपत्ति इस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, घर के बिजली बोर्ड की मरम्मत करते समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय रामनरेश और उनकी 40 वर्षीय पत्नी कीर्ति के रूप में हुई है। रामनरेश के घर का बिजली बोर्ड पिछले चार दिनों से खराब था। रविवार दोपहर जब वह खुद बोर्ड को ठीक करने लगे, तो अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान उनकी पत्नी कीर्ति भी वहीं मौजूद थीं और उन्होंने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशिश की। वह भी बिजली की चपेट में आ गईं। दोनों वहीं अचेत होकर गिर पड़े।

Exit mobile version