आगरा में ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह के बदले मिली सजा-ए-मौत, जानें पूरा मामला

जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन को मार डाला। साथ में भांजे को भी खौफनाक मौत दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 June 2025, 8:07 AM IST
google-preferred

आगरा: युवती के साथ राजस्थान के धौलपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पुलिस ने जांच के दौरान खुलासा किया कि नाबालिग भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला ने घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 17 जून की सुबह करीब 11 बजे धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 11 महीने के मासूम बच्चे का शव दो टुकड़ों में पाया गया। इस जघन्य हत्या के बाद ही शाम लगभग 7 बजे महिला का शव एफसीआई गोदाम के पीछे मिला। जिसमें उसके गले पर ब्लेड से किए गए कटे हुए निशान थे। पुलिस को मौके से दो बैग भी मिले। जिनमें महिला के साथ एक बच्चे के कपड़े और मोबाइल नंबर की पर्ची थी। इन नंबरों पर संपर्क करने पर पुलिस ने महिला की पहचान यूपी के आगरा के तेरहा गांव निवासी ट्विंकल ठाकरे (22) के रूप में की।

वारदात से पहले आरोपियों ने क्या किया?

पुलिस ने जब कॉल किया तो महिला के पति दीपक उर्फ विपिन यादव से संपर्क हुआ। विपिन ने बताया कि उसकी पत्नी ट्विंकल ने घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। अक्टूबर 2023 से वह मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में अपने पति के साथ रह रही थी। 16 जून को उसका नाबालिग भाई उससे मिलने आया और उसे घर ले जाने का बहाना बनाकर दोनों को अपने साथ ले गया।

11 महीने के मासूम भांजे की भी हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी नाबालिग भाई ने अपने जीजा मिथुन के साथ मिलकर यह खूनी घटना अंजाम दी। दोनों ने पहले ट्विंकल का गला घोंटा, फिर ब्लेड से उसका गला रेत दिया। इसके बाद 11 महीने के मासूम भांजे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जहां उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का बयान

मूल रूप से धौलपुर के सुंदरपुरम का रहने वाला मिथुन ट्विंकल का जीजा है। कोतवाली इंस्पेक्टर हरि नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने अपनी बहन से बदला लेने का मन बनाया था, क्योंकि ट्विंकल ने प्रेम विवाह कर परिवार से अलग रहना शुरू कर दिया था। सीओ सिटी मुनेश मीणा ने बताया कि ट्विंकल की मां की मौत भी इसी कारण हुई थी। नाबालिग भाई अपनी मां की मौत का कारण बहन को मानता था और उससे बदला लेने के लिए तैयार था। उसने अपने जीजा मिथुन के साथ मिलकर इस घिनौनी हत्या को अंजाम दिया।

Location : 

Published :