हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में चार टीमें पहुंची है। फाइनल मैच में जगह बनाने को चारों टीमें हॉकी के मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को सेमी फाइनल मुकाबले में ले जाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

Balrampur: बलरामपुर में सोमवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए चार टीमें हॉकी के मैदान पर अपना कौशल दिखाएंगी। इन टीमों में नागपुर, कर्नाटक, करमपुर और बलरामपुर की टीम शामिल है।
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन हॉकी मैदान पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को सेमी फाइनल मुकाबले में ले जाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर और विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज के बीच खेला गया था। जिसमें नागपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रयागराज को 4-0 से शिकस्त दी। नागपुर के जर्सी नंबर 03 दिव्यांशु शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बलरामपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान, 57 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
वहीं अवाडी पुलिस कमिश्नरेट अवाडी (तमिलनाडु) और अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक आमने-सामने थीं। कर्नाटक की सधी हुई टीम ने अवाडी पुलिस को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जर्सी नंबर 10 शशांक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर ने एक्सिला टॉर्ज़ एचसी क्लब कोचीन, केरल को 4-1 से मात दी। करमपुर के जर्सी नंबर 17 आशु मौर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्वार्टर मुकाबले का चौथा मुकाबला स्टार इलेवन बलरामपुर और टिहरी गढ़वाल हॉकी एकेडमी ऋषिकेश के बीच खेला गया।
बलरामपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान, 57 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
जिसमें स्टार इलेवन बलरामपुर ने 6-3 से शानदार जीत दर्ज की। जर्सी नंबर 10 राजन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कर्नाटक टीम में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें मन्नू मलिक (जूनियर इंडिया, दो बार जूनियर नेशनल मेडलिस्ट), दशमिंदर (जूनियर इंडिया कैंप), सुजीत साई (नीदरलैंड एक्सपोजर टूर) और अभिनव सिंह (श्रीलंका लीग) प्रमुख हैं। इन खिलाड़ियों के हॉकी कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।