

एक महिला ने मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों और पुलिस के खिलाफ ही शिकायत दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हाथ में तमंचा और डंडा लेकर घूम रहा हिस्ट्रीशीटर
मेरठ: पूजा नाम की एक महिला अपने परिवार के साथ सोमवार को मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंची। वहां पर महिला ने एक व्यक्ति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पूजा नाम की महिला अपने परिवार के साथ परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव में रहती है। पूजा का कहना है कि कुछ दबंग लोगों ने उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया था। जब उनके पति विपिन ने उन लोगों का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है।
पीड़ित महिला का आरोप
पूजा का कहना है कि दबंगों ने उनके पति के अलावा घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पीड़ित महिला ने परतापुर थाने की रिठानी चौकी इंचार्ज को दबंग लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। जहां महिला का यह भी आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उसकी तहरीर फाड़ दी और दबंग लोगों का साथ दे रहा है। जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की तो पूजा अपने परिजनों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची।
कौन है आरोपी
इसके अलावा महिला ने एक फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें वह हाथ में तमंचा और डंडा लेकर चल रहा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर की पहचान जयसिंह के रूप में हुई है। महिला का आरोप है कि जयसिंह काफी शातिर बदमाश है, उसने प्लॉट पर कब्जा करने के लिए उनके परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने अब शिकायत ले ली है और जांच शुरू कर दी है।