Sonbhadra Accident News: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर, आटों अनियंत्रित होकर पलटी, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बैलौडी गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। पढ़िए डािनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 May 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बैलौडी गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राबर्ट्सगंज से सवारी लेकर ऑटो रामगढ़ की ओर जा रही थी।

क्या है पूरा मामला

डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही ऑटो बैलौडी गांव के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया। ऑटो में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें कुछ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घायलों की पहचान

घायलों की पहचान पारस (60 वर्ष) पुत्र किशुन, निवासी सरयी; कुमार (40 वर्ष) पुत्र छोटू, निवासी करवनिया; कमलाकांत (60 वर्ष) पुत्र कांता, निवासी सरयी; राम आधार (50 वर्ष) पुत्र बुधीराम, निवासी शाहपुर; कमला (50 वर्ष) पुत्र बहादुर, निवासी बिजवार थाना रायपुर; किरण (8 वर्ष) पुत्री कमला, निवासी बिजवार; मंजू (25 वर्ष) पत्नी बाबूलाल, निवासी शिवगढ़; विश्वनाथ (60 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामसनेही, निवासी शाहपुर; और सम्पत देवी (80 वर्ष) पत्नी रामसनेही, निवासी शाहपुर के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही पन्नूगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा भेजा गया। डॉक्टरों ने विश्वनाथ और सम्पत देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

समाज कल्याण विभाग की साइकिलें भी हुईं क्षतिग्रस्त

हादसे के समय ऑटो में समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल लेकर लौट रही तीन लड़कियां भी सवार थीं। दुर्घटना में उनकी साइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, तीनों लड़कियों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं, जिसके लिए ट्रैफिक नियंत्रण पर सख्ती की जरूरत है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से जल्द मुआवजे की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 May 2025, 8:48 PM IST