Sonbhadra News: तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, हादसे में 2 की मौत, जानें पूरा मामला

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 4:32 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-चौना संपर्क मार्ग स्थित घघरा बाजार के समीप रविवार की रात उस समय कोहराम मच गया, जब बाइक सवार अनियंत्रित होकर सीधा रास्ते में पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बभनी ले गई। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी। वहीं घायल का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घघरा बाजार के समीप हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र रामनारायन और 25 वर्षीय वीर बहादुर पुत्र रामनारायन की मौत हो गई। वहीं, 27 वर्षीय रामकेश पुत्र रामचरित गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि सभी निवासी नगवां के बताये जा रहे है। एक ही बाइक पर सवार होकर थाना दुद्धी से बभनी खोतोमहुआ की ओर निमंत्रण में आ रहे थे। जैसे वह घघरा बाजार के समीप पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर सीधा पेड़ से टकरा गई।

ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी सूचना

टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस और एम्बुलेंस को दी।

घटनास्थल पर पहुंचे बभनी प्रभारी निरीक्षक

सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तथा बभनी प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बभनी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो बाइक स्वारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना की कार्रवाई जारी

प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अपने अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं उन्होंने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक घटना की यहीं जानकारी सामने आई है।

Location : 
  • Sonbhadra, UP

Published : 
  • 21 April 2025, 4:32 AM IST