यूपी में भारी बारिश का कहर: इन 45 जिलों में भारी संकट, आकाशीय बिजली और बाढ़ की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ 36 जिलों में ऑरेंज और 45 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में तेज़ बारिश से दिन में अंधेरा छा गया है। प्रशासन ने जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 August 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर एक बार फिर से तेज़ हो गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, बनारस समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से 36 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 45 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

बारिश का तांडव कानपुर से लखनऊ तक

सीएसए (चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय) कानपुर के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले एक घंटे से कानपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला गंगा बैराज, उन्नाव, फतेहपुर होते हुए लखनऊ तक सक्रिय है। कानपुर मंडल के जिलों- फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर और कानपुर देहात में घनघोर बारिश के साथ तेज़ गरज और आकाशीय बिजली देखी गई। उन्नाव में भी जोरदार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग ने जिन 36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहां भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में पेड़ के नीचे खड़े न हों, मोबाइल का प्रयोग सावधानी से करें और खुले में बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें।

ऑरेंज अलर्ट वाले प्रमुख जिले

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, बनारस, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़, अमेठी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत।

45 जिलों में येलो अलर्ट, मध्यम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। दिन में ही अंधेरा छा गया है और कई जगहों पर दृश्यता भी कम हो गई है। किसानों और ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

येलो अलर्ट वाले जिले

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बनारस, गाजीपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, एटा, लखनऊ, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़, कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद।

दिन में छाया अंधेरा, जनजीवन प्रभावित

राज्य के कई जिलों में बारिश इतनी घनी है कि दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया है। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। स्कूलों, दफ्तरों और बाजारों में सन्नाटा दिख रहा है। बिजली की आपूर्ति कई जगह ठप हो गई है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 8 August 2025, 6:15 PM IST