Balrampur: पुलिस का सराहनीय कार्य, प्रधानाध्यापक का खोया iPhone ऐसे मिला कि हुई सराहना

पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों और सर्विलांस का प्रभावी उपयोग करते हुए अथक प्रयास किए। पुलिस की इस मेहनत का नतीजा यह रहा कि मोबाइल के गुम होने की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही इसे ट्रैक कर बरामद कर लिया गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 22 December 2025, 7:31 PM IST

Balrampur: उत्तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और तकनीकी दक्षता का लोहा मनवाया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शिक्षक का गुम हुआ आईफोन 14 प्रो मैक्स मोबाइल फोन मात्र 12 घंटे के भीतर बरामद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

यह है पूरा मामला?

कोतवाली नगर क्षेत्र के पहलवारा निवासी सुदीप श्रीवास्तव, जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनका मोबाइल फोन बीते 20 दिसंबर को ग्राम बेलवा क्षेत्र में आवागमन के दौरान कहीं गिर गया था। मोबाइल की तलाश में नाकाम रहने के बाद,उन्होंने तत्काल थाना कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई।

पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही

मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने साइबर टीम को सक्रिय किया। साइबर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अनुप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अभय मौर्या, संदीप निषाद और महिला मुख्य आरक्षी रीमा वर्मा व शीलम वर्मा शामिल रहीं। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों और सर्विलांस का प्रभावी उपयोग करते हुए अथक प्रयास किए। पुलिस की इस मेहनत का नतीजा यह रहा कि मोबाइल के गुम होने की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही इसे ट्रैक कर बरामद कर लिया।

प्रधानाध्यापक के चेहरे पर लौटी मुस्कान

पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन को सुरक्षित रूप से प्रधानाध्यापक सुदीप श्रीवास्तव के सुपुर्द कर दिया। अपना कीमती फोन वापस पाकर सुदीप श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की और बलरामपुर पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही को "स्मार्ट पुलिसिंग" का बेहतरीन उदाहरण बताया है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 22 December 2025, 7:31 PM IST