सुबह निकला था घर से, रायबरेली में रेलवे ट्रेक पर मिला शव

रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

रायबरेली: जनपद में शनिवार को थाना हरचंदपुर क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरचंदपुर गांव के समीप रेलवे अंडरपास के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति का रेलवे ट्रेक पर शव मिला है। मृतक की पहचान धीरेंद्र तिवारी उर्फ रोहित के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक रोहित शौच के लिए सुबह घर से निकले थे। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

मौके पर हरचंदपुर के प्रधान प्रतिनिधि छोटे चौधरी और स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब इंस्पेक्टर चक्रधर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त

वहीं शुक्रवार को लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहाँ बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरा निवासी अमित कुमार पांडेय अपने परिवार के साथ रायबरेली जा रहे थे। कार में अमित कुमार पांडेय (45) के साथ उनकी पत्नी विजेता (41), पुत्री दीपांजलि (16) और पुत्र शिवराम कृष्ण (13) सवार थे। गांव से कुछ दूर निकलते ही कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर लगे कैमरे के पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। एनएचआई की एम्बुलेंस ने घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां सभी घायलों का इलाज किया गया।

बाइक दुर्घटना में युवक घायल

वहीं महराजगंज में शुक्रवार रात एक बाइक दुर्घटना में युवक घायल हो गया। महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी प्रवीण कुमार (38) पुत्र कालिका प्रसाद बछरावां मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। रात करीब 9 बजे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में प्रवीण के सिर में चोट आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सिर में गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Location : 

Published :