

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव में 17 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव में 17 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस मौत के मामले को लेकर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतका की पहचान महबूब अली की बेटी अफरोज के रूप में हुई है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। देर शाम जब वे वापस लौटे तो देखा कि अफरोज घर के अंदर टीन की छत में लगी बीम से दुपट्टे के फंदे पर लटक रही थी। यह नजारा देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
उधर, सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला गंभीर है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और किसी भी तरह की साजिश या दबाव की बात सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है।
स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं। किशोरी की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन सच्चाई का पता पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह आगे आकर पुलिस की मदद करे, ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके।