Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi Incident: शराब की दो दुकानों में शटर तोड़कर लाखों की चोरी, चौकीदार को तमंचे के बल पर बनाया बंधक

हरदोई के रूपापुर में पुलिस चौकी के पास स्थित शराब की दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने तमंचे की नोक पर चौकीदार को बंधक बनाकर नगदी और शराब चोरी की। चोर सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi Incident: शराब की दो दुकानों में शटर तोड़कर लाखों की चोरी, चौकीदार को तमंचे के बल पर बनाया बंधक

Hardoi: हरदोई जनपद के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूपापुर गांव में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। घटना रूपापुर पुलिस चौकी के पास स्थित देसी और अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट दुकान की है, जहां आधी रात लगभग दो बजे अज्ञात चोरों ने हथियारों के बल पर पहले चौकीदार को बंधक बनाया और फिर दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब की बड़ी खेप चोरी कर ली।

तमंचे की नोक पर की चोरी
चौकीदार के अनुसार, चोरों ने उसे तमंचे की नोक पर धमकाकर एक कोने में बैठा दिया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़ा और अंदर रखे लगभग 89 हजार रुपये नगद और एक पेटी महंगी शराब उठा ले गए। वहीं बगल में स्थित देसी शराब की दुकान से भी चोरों ने शटर तोड़कर 4 से 5 हजार रुपये की नगदी और दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर लगभग 15 क्वार्टर देसी शराब चोरी कर ली।

दुकानदारों में फैली दहशत
इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोर दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस को फुटेज के जरिए सुराग मिलना मुश्किल हो गया है। सोमवार सुबह जब दुकानों के सेल्समैन मौके पर पहुंचे, तो टूटी हुई दुकानों और बिखरी हुई चीजों को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

तहरीर मिलने का इंतजार
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें तहरीर मिलने का इंतजार है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस चौकी के करीब इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और शराब की दुकानों के आसपास सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Exit mobile version