सवायजपुर कोतवाली इलाके में गंगा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अंतर्जनपदीय पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिुस गिरफ्त में आरोपी
Hardoi: हरदोई के सवायजपुर कोतवाली इलाके में गंगा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अंतर्जनपदीय पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया, घायल पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पशु तस्कर के पास से पुलिस को 52 हजार रुपए, एक चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
हरदोई जनपद के थाना सवायजपुर इलाके के गौर खेड़ा की रहने वाले रितेश पाल ने थाना हरपालपुर पर तहरीर देकर बताया कि हरपालपुर के कमला हॉस्पिटल के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई है जिसकी तलाश के लिए पुलिस सक्रिय हुई और नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, इसी दौरान सवायजपुर कोतवाली की पुलिस मुबारकपुर के पास गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन सर्विस रोड के पास बाहन चेकिंग कर रही थी।
Hardoi-Lucknow मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बस खेत में घुसी; एक की मौत और 6 लोगों की हालत नाजुक
तभी एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर बाइक सहित भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया इस दौरान पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया पशु तस्कर की पहचान शाहजहांपुर जनपद के इस्लामनगर थाना मदनापुर के रहने वाले आजाद पुत्र जामन के रूप में हुई आजाद एक पशु तस्कर है।
Firing in Hardoi: हरदोई में कनपटी में गोली लगने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
जो की अलग-अलग जनपदों में पशु चोरी कर उन्हें बेचता था पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस को 52हजार की नगदी, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा सहित जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं घायल पशु तस्कर आजाद को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।