

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अचानक देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक भीषण हादसे का कहर देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हमीरपुर सड़क हादसा
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अचानक देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक भीषण हादसे का कहर देखने को मिला। जिसमें एक परिवार के बच्चे के मुंडन संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। NH34 पर यह हादसा देखने को मिला है। पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव के पास का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु चित्रकूट से मुंडन कार्यक्रम करने के बाद अपने अपने घर लौट रहे थे, तभी महोबा की ओर से आ रहे एक डंपर ने ट्राली को ओवरटेक करते हुए भयंकर तरीके से टक्कर मार दी। डंपर और ट्राली की टक्कर इतनी तेज थी कि, ट्राली में सवार सभी लोग हाईवे पर गिर पड़े।
इस खौफनाक सड़क हादसे का शिकार बांदा जिले के जलाला गांव के 45 वर्षीय शिवभान सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है और इनमे से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मौदहा कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भिजवाया। घायल श्रद्धालुओं में अंकित, दीपक, पारुल सिंह, शशि, राजकिशन, कमलेश और जगदीश शामिल हैं। फिलहाल कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा और राजमार्ग की खराब हालत पर भी सवाल उठाती है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है। परिवार के लिए यह बहुत दुखद और मुश्किल समय है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
यह दुर्घटना एक बार फिर 'खूनी राजमार्ग' की बदनामी को उजागर करती है, जहां सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। अधिकारियों को इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और कड़ा करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।
बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस हाइवे पर बहुत से हादसे हो चुके हैं। जोकि कई गंभीर सवाल खड़े करता है।