Hamirpur: जनपद हमीरपुर में चल रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत पुलिस को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता मिली। पुलिस और दो वांछित आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये वही आरोपी हैं जिन्होंने 27 अक्टूबर 2025 को एक महिला की गला घोंटकर हत्या की थी और पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया था।
मौदहा इंगोहटा रोड पर हुई मुठभेड़
मुठभेड़ मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मौदहा-इंगोहटा रोड पर देर रात हुई। पुलिस टीम को आरोपियों के इलाके में आने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मौके से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Hamirpur News: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
27 अक्टूबर को हुई थी महिला की निर्मम हत्या
पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात को एक महिला का शव सड़क किनारे अधजली हालत में बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि महिला की दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई थी और फिर चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी।
हमीरपुर में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ की गूंज: महिला हत्याकांड के दो शातिर आरोपी मुठभेड़ में दबोचे गए#HamirpurEncounter #OperationLangda #CrimeNews @Uppolice pic.twitter.com/o6Yv7NuNga
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 7, 2025
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की और शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। तकनीकी सर्विलांस के जरिए पुलिस को दो संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिले, जिसके बाद दोनों की तलाश जारी थी।
घटना के बाद फरार थे आरोपी
हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे और अलग-अलग जिलों में शरण ले रहे थे। पुलिस लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। हमीरपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम से विशेष अभियान चलाया था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने इंगोहटा रोड पर घेराबंदी की, तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी और दोनों वहीं गिर पड़े।
Suicide in Hamirpur: हमीरपुर में तीन बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
सीओ सदर ने दी जानकारी
मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे राजेश कमल (क्षेत्राधिकारी, सदर हमीरपुर) ने बताया, “पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि महिला हत्या मामले के दोनों वांछित आरोपी मौदहा इंगोहटा रोड पर आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा होगा। पुलिस जल्द ही वारदात में प्रयुक्त सामान और महिला की पहचान से जुड़ी जानकारी साझा करेगी।

