Encounter in UP: मैनपुरी में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली

जनपद के का शहर कोतवाली क्षेत्र रविवार देर रात गोली की आवाज से गूंज गया। बाईपास रोड पर पुलिस और लुटेरे के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाइक से लूट का माल लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 January 2026, 3:33 AM IST

Mainpuri: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और लुटेरे के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। बाईपास रोड पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाइक से लूट का माल लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस से उसकी आमने-सामने मुठभेड़ हो गई।

सरेराह लूट की वारदात को दिया था अंजाम

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 जनवरी को दंपत्ति से सरेराह लूट की वारदात में शामिल आरोपी बाईपास रोड की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

घटनास्थल को सीज करती पुलिस

गोली लगने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मौके से बदमाश की पिस्टल बरामद

आरोपी का अपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर अपराधी है, जिस पर 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और पुराने मामलों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

घटना के बाद इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मैनपुरी पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह

मामले में एसपी का बयान

एसपी सिटी मैनपुरी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और उसके पास से लूट का माल बरामद किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 5 January 2026, 3:33 AM IST