दिल्ली धमाके की जांच तेज, गुजरात ATS पहुंची लखीमपुर; संदिग्ध सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा बरामद

संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर यूपी के लखीमपुर में गुजरात ATS ने छापेमारी की। जांच में घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और कई दस्तावेज बरामद हुए। टीम ने परिजनों से पूछताछ की और सुहेल की गतिविधियों व संपर्कों की गहराई से जांच जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 November 2025, 3:17 PM IST
google-preferred

Lakhimpur: दिल्ली धमाके से पहले गुजरात में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी सुहेल खान के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। शनिवार को गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही कस्बे में स्थित सुहेल के घर पहुंची। टीम ने करीब डेढ़ घंटे घर की तलाशी ली और कई अहम वस्तुएं जब्त कीं। इनमें एक काला कपड़ा शामिल है, जिस पर उर्दू में कलमा लिखा हुआ था। इसके अलावा कुछ दस्तावेज और गर्म कपड़े भी साथ ले जाए गए।

डेढ़ घंटे तक चली तलाशी

गुजरात एटीएस की टीम शनिवार दोपहर सबसे पहले सिंगाही थाने पहुंची, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मोहल्ला झाला, वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर गई। टीम 2:48 बजे घर में दाखिल हुई और 4:20 बजे तक तलाशी करती रही। इस दौरान घर के हर कमरे की जांच की गई। अलमारियों व संदिग्ध स्थानों को खंगाला गया। दस्तावेजों, मोबाइल फोन और अन्य निजी वस्तुओं को स्कैन किया गया। सुहेल के भाई वसीम ने पुष्टि की कि एटीएस उनके घर से एक काला कपड़ा ले गई है, जिस पर उर्दू में कलमा लिखा हुआ था। इसके अलावा कुछ गर्म कपड़े भी उठाए गए। परिवार ने बाकी विवरण बताने से इंकार कर दिया।

दिन चढ़ते ही मची अफरातफरी: लखीमपुर खीरी में डग्गामार बस में लगी आग, खिड़की के कूदकर बचाई जान

महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ

स्रोतों के अनुसार एटीएस ने सुहेल के परिवार से विस्तृत पूछताछ की, जिसमें खासकर घर की महिलाओं से अलग कमरे में बात की गई। पूछताछ में मुख्य रूप से सुहेल की पढ़ाई और बीते कुछ वर्षों में हुए बदलाव, उसके नए संपर्क, खासकर मुजफ्फरनगर और गुजरात जाने के बाद, परिवार की आर्थिक पृष्ठभूमि और पिछले कुछ महीनों में उसके व्यवहार में आए परिवर्तन पर सवाल किए गए। इसके अलावा एटीएस अधिकारियों ने सुहेल के मोबाइल डेटा, नोटबुक और व्यक्तिगत वस्तुओं की भी जांच की।

पुलिस ने एटीएस को दिया सहयोग

एटीएस की टीम के साथ पूरे समय सिंगाही पुलिस मुस्तैद रही। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि गुजरात एटीएस की टीम कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने आई थी। उन्होंने सुहेल के परिजनों से पूछताछ की है, लेकिन टीम ने अपनी जांच के विवरण साझा नहीं किए। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली धमाके से जुड़े कुछ तकनीकी इनपुट सुहेल की ओर इशारा कर रहे थे, इसलिए उसके परिवार और घर की तलाशी बेहद जरूरी थी।

लखीमपुर में खून की दिवाली, लक्ष्मी पूजा के बाद काट दिया गला; पढ़ें सनसनीखेज खबर

गुजरात से गिरफ्तार हुआ था सुहेल

सिंगाही वार्ड नंबर एक निवासी सुहेल खान, ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा है। वह तीन वर्ष पहले मुजफ्फरनगर में हाफिज की पढ़ाई करने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से परिवार से दूर हो गया था। जानकारी के मुताबिक सुहेल 15 दिन पहले गुजरात गया था। 8 नवंबर को गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

Location : 
  • Lakhimpur Khiri

Published : 
  • 16 November 2025, 3:17 PM IST