Site icon Hindi Dynamite News

Greater Noida: पीएम मोदी ने किया इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, यूपी की तारीफ में लगाए चार चांद, जानें क्या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में व्यापारियों को 'चिप से शिप तक' सब कुछ भारत में बनाने का आह्वान किया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Greater Noida: पीएम मोदी ने किया इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, यूपी की तारीफ में लगाए चार चांद, जानें क्या बोले?

Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलती दुनिया में जो देश जितना ज्यादा आत्मनिर्भर होगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही स्थिर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भारत अब दूसरों पर निर्भर रहने वाला देश नहीं बन सकता, इसलिए “चिप से शिप तक भारत में बनाना होगा”।

प्रधानमंत्री ने व्यापारियों को प्रेरित किया कि वे ऐसा बिजनेस मॉडल तैयार करें जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को मजबूती दे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत दुनिया की सप्लाई चेन में अग्रणी भूमिका निभाए और हर सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करे।

रायबरेली में भयंकर सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो-स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

बोनी कपूर और अर्जुन कपूर से भी मिले पीएम

शो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए कारोबारियों और उद्यमियों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनके बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात ट्रेड शो के हल्के-फुल्के और विविधतापूर्ण माहौल को दर्शाती है।

पहली बार AI मॉडल का लाइव डेमो, 2400 स्टॉल्स और 40 जिलों की भागीदारी

इस साल के ट्रेड शो की खास बात यह है कि इसमें पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो होगा। यह तकनीकी प्रदर्शनी देश की डिजिटल और तकनीकी क्षमताओं को दर्शाएगी। ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के विशिष्ट उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया गया है। 2400 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न उद्योगों, शिल्प, हथकरघा, कृषि और तकनीक से जुड़ी वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं। रूस इस बार का पार्टनर देश है और व्यापार का कुल अनुमानित मूल्य 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

सोनिया गांधी ने फिर उठाया फलस्तीन मुद्दा: मोदी-नेतन्याहू की दोस्ती पर कसा तंज, जानें क्या कहा

यूपी बना सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट वाला राज्य

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज यूपी देश का ऐसा पहला राज्य बन चुका है जहां सबसे अधिक एक्सप्रेसवे हैं और साथ ही यह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य भी बन गया है। टूरिज्म के क्षेत्र में भी यूपी अग्रणी है। नमामि गंगे अभियान के तहत क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है। हेरिटेज टूरिज्म में भी उत्तर प्रदेश देश में नंबर-1 बना हुआ है।

सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण

यूपी सरकार की ODOP (One District One Product) योजना के तहत कई जिलों के विशेष उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच गए हैं। इन उत्पादों की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी ट्रेड शो में की जा रही है। शो के दौरान हर दिन सुबह से रात तक उद्योग, निवेश, निर्यात और व्यापार से जुड़े सेमिनार, वर्कशॉप और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों और आगंतुकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।

Exit mobile version