Site icon Hindi Dynamite News

Farrukhabad News: अहिल्याबाई होलकर जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अहिल्याबाई होलकर जयंती पर हुआ भव्य आयोजन हुआ। सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Farrukhabad News: अहिल्याबाई होलकर जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद: जिले के सातनपुर मंडी रोड स्थित भाजपा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत के कार्यालय पर लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर शनिवार को एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

विकास राजपूत और बबीता पाठक ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता विकास राजपूत एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ने फूल अर्पित कर की। मंच को गुलाबों से सजाया गया था और सभा में पहुंचने वाले प्रत्येक अतिथि का स्वागत गर्मजोशी से किया गया।

सभी दलों के नेताओं ने एक मंच पर दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर एनडीए गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन सिंह, अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अतुल बाथम, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। सभी ने महारानी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नारी सशक्तिकरण की प्रतीक थीं अहिल्याबाई

सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी विकास राजपूत ने कहा महारानी अहिल्याबाई होलकर ने त्याग, न्याय और सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी प्रासंगिक है। वे नारी शक्ति और सुशासन का प्रतीक थीं। हमें उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज में सद्भाव और समर्पण की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।

सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश

सभा में मौजूद वक्ताओं ने नारी गरिमा, सामाजिक समानता और राष्ट्रसेवा के लिए अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को याद करते हुए उनका अनुकरण करने का आह्वान किया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे महारानी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे।

Exit mobile version