रात की खामोशी में कौन आया था? गोरखपुर में महिला की मौत से पुलिस परेशान, कब होगा खुलासा?

गोरखपुर जिले के गोला तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज थाना अंतर्गत पोहिला गांव में मंगलवार की रात 45 वर्षीय शकुन्तला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घर में अकेली रहती थीं, क्योंकि पति विदेश में नौकरी करते हैं और कुछ वर्ष पहले बेटी की मौत हो चुकी थी।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा पोहिला में मंगलवार की रात हुई एक रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। गांव की 45 वर्षीय शकुन्तला देवी पत्नी राकेश साहनी बुधवार सुबह अपने ही घर में मृत अवस्था में पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

क्यों तनाव में थी शकुन्तला देवी

मृतका के पति राकेश साहनी पिछले कई सालों से विदेश में नौकरी करते हैं। करीब चार साल पहले उनकी इकलौती पुत्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से शकुन्तला देवी मानसिक रूप से काफी टूट गई थी और अक्सर घर में अकेली ही रहती थी।

आज की ताजा खबरें Live: उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, यहां जानें 5 नवम्बर 2025 के प्रमुख घटनाक्रम

ग्रामीणों का क्या कहना है?

घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने शकुन्तला देवी के घर की दिशा से हल्की आवाजें और किसी के चलने की आहट सुनी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बुधवार सुबह जब पड़ोसी रोज की तरह उन्हें बुलाने पहुंचे और दरवाजा काफी देर तक खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो संदेह हुआ। अंदर झांकने पर शकुन्तला देवी फर्श पर मृत पड़ी थी, जबकि घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली मिली।

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

घर के अंदर का नजारा देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बड़हलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। कमरे में बिखरे सामान और खुले ताले देखकर पुलिस को लूटपाट के बाद हत्या की आशंका हुई है।

Happy Birthday Virat Kohli: यूं ही नहीं ‘किंग’ कहलाते हैं कोहली, जानें उनके 10 ‘विराट रिकॉर्ड्स’

ग्रामीणों को बदमाशों पर शक

ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश घर के पीछे से छत के रास्ते अंदर घुसे होंगे, क्योंकि वहां की मिट्टी और दीवार खुरची हुई मिली है। वहीं मृतका के शरीर पर खरोंचों और संघर्ष के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि शकुन्तला देवी ने हमलावरों से बचने की पूरी कोशिश की होगी।

पुलिस ने शुरू की जांच

हालांकि, पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि यह वारदात किसी परिचित द्वारा की गई हो, जो घर की बनावट और महिला की दिनचर्या से भलीभांति परिचित था। पुलिस ने शकुन्तला देवी के रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

फोरेंसिक टीम ने भी बुधवार को मौके पर पहुंचकर घर से फिंगरप्रिंट, खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 November 2025, 12:16 PM IST