गोरखपुर: साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला, जानें पूरी खबर

जनपद गोरखपुर के थाना गुलरिहा की साइबर क्राइम टीम ने एक बार फिर साइबर ठगी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आवेदिका के खाते से ठगे गए 2,49,900 रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर : जनपद गोरखपुर के थाना गुलरिहा की साइबर क्राइम टीम ने एक बार फिर साइबर ठगी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आवेदिका के खाते से ठगे गए 2,49,900 रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर के निर्देश पर साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

क्या है पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई की। एनसीआरपी शिकायत संख्या 23109250146096 के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि आवेदिका के खाते से उक्त राशि किसी अन्य खाते में हस्तांतरित कर दी गई थी। टीम ने तकनीकी विशेषज्ञता और समन्वित प्रयासों से इस राशि को आवेदिका के खाते में वापस करवाने में सफलता प्राप्त की।

रायबरेली में वेब डिजाइनिंग आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें पूरी खबर

साइबर क्राइम टीम की सराहना

इस ऑपरेशन में शामिल साइबर क्राइम टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक कमलेश यादव, उप-निरीक्षक आयुष द्विवेदी और कांस्टेबल ग्रेड बी अजय तिवारी शामिल थे। इनके अथक प्रयासों और तकनीकी दक्षता ने न केवल पीड़िता को राहत पहुंचाई, बल्कि साइबर अपराधियों को कड़ा संदेश भी दिया।

गोरखपुर: गुलरिहा पुलिस ने चोरी का सरिया और वाहन संग तीन शातिर चोर दबोचे , जानें पूरी खबर

साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता जरूरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और साइबर अपराधों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 September 2025, 6:35 PM IST