विजय दिवस 2025: गोरखपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि, 1971 युद्ध के वीरों ने सुनाए शौर्यगाथा के अमर किस्से

विजय दिवस के अवसर पर गोरखपुर में शहीद सैनिक स्मारक पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। 1971 भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय को स्मरण करते हुए सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने शहीदों को नमन किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 December 2025, 3:42 PM IST

Gorakhpur: भारत-पाक युद्ध 1971 में मिली ऐतिहासिक विजय की स्मृति में विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर 2025 को गोरखपुर में एक गरिमामय और भावनात्मक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया।

कैसे हुई कार्यक्रम की शुरुआत?

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ। इस दौरान सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, कार्यालय के कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वातावरण “भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षामित्र के परिवार से की मुलाकात, न्याय और मुआवज़े की मांग

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मेजर जनरल शिव कुमार जसवाल (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर गोविंद मिश्र (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर के.बी.पी. सिंह (सेवानिवृत्त) और कर्नल आर.एन. मिश्र (सेवानिवृत्त) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा के लिए सैनिकों का योगदान अतुलनीय है।

वक्ताओं ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम दिन है। इसी दिन भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस, अनुशासन और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए पाकिस्तान को निर्णायक पराजय दी थी, जिसके कारण बांग्लादेश का उदय हुआ। यह विजय केवल सैन्य सफलता नहीं थी, बल्कि भारत की राष्ट्रीय एकता, दृढ़ इच्छाशक्ति और मानवीय मूल्यों की जीत थी।

मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफ़रत… राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम का सबसे प्रेरक क्षण तब आया, जब 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा ले चुके सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। मेजर जनरल शिव कुमार जसवाल और अन्य वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार कठिन परिस्थितियों, सीमित संसाधनों और विपरीत हालात के बावजूद भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के राकेश भारती (वरिष्ठ सहायक), पिंकी कुमारी चौरसिया (कनिष्ठ सहायक), शालू सिंह (सहायक लिपिक), ज्योति कुमारी (कनिष्ठ सहायक), विजय यादव (कल्याण कार्यकर्ता), बैजनाथ गुप्ता, शफरीयाद अहमद और प्रमोद चतुर्वेदी सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समापन अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 3:42 PM IST