Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: मतदाता सूची पर सख्त निरीक्षण, ईआरओ ने बीएलओ को दी ये चेतावनी

इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) सुदीप तिवारी ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और सुपरवाइजर को बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, जिसकी पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्ध अद्यतन अनिवार्य है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर: मतदाता सूची पर सख्त निरीक्षण, ईआरओ ने बीएलओ को दी ये चेतावनी

Gorakhpur: गोरखपुर की पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) सुदीप तिवारी ने मतदाता सूची के अद्यतन और शुद्धिकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और सुपरवाइजर को बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, जिसकी पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्ध अद्यतन अनिवार्य है।

ईआरओ सुदीप तिवारी ने बताया कि चार दिन पूर्व सुपरवाइजर के साथ बैठक में जानकारी मिली थी कि कुल 408 बीएलओ में से 138 बीएलओ लॉगिन नहीं किए थे, जबकि अन्य लॉगिन करने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति लोकतंत्र के हित में नहीं है। बैठक के बाद सभी बीएलओ ने तत्परता दिखाते हुए लॉगिन कर अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू कर दिया है। जो पहले ड्यूटी कटवाने के लिए परेशान थे, अब वे अपने जिम्मेदारियों को पूरी उत्सुकता से निभा रहे हैं।

ईआरओ सुदीप तिवारी ने सुपरवाइजर से कहा कि बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और अन्य प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करनी होगी। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि मतदाता सूची से किसी भी नाम को हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, किसी भी आपत्ति को लंबित न रखा जाए, सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

सुदीप तिवारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि यह कार्य संवेदनशील होने के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची में त्रुटियां रह जाएंगी तो चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। उन्होंने एईआरओ और सुपरवाइजर को कड़ा निर्देश दिया कि वे बीएलओ को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए उनका समुचित मार्गदर्शन करें।

बैठक में उपस्थित एईआरओ और सुपरवाइजर ने भी ईआरओ के निर्देशों का समर्थन किया और आश्वस्त किया कि वे सभी स्तर पर इस प्रक्रिया को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करेंगे। इस प्रकार, पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को पूरी तत्परता और गंभीरता से संपन्न कराया जा रहा है।

Exit mobile version