Gorakhpur Road Accident: तेनुवा टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार का कहर, एक की दर्दनाक मौत

सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना अंतर्गत तेनुवा टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही का ऐसा मंजर था कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 December 2025, 8:33 PM IST

Gorakhpur: सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना अंतर्गत तेनुवा टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही का ऐसा मंजर था कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप और गुस्से का माहौल फैल गया।

यह है पूरा मामला 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेनुवा टोल प्लाजा के पास हमेशा की तरह वाहनों की रफ्तार तेज थी। इसी बीच कुशीनगर की ओर से आ रहे एक वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गुजर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक कई मीटर दूर जाकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी थी।

Fatehpur: फतेहपुर में स्वच्छता का नया कदम, नगरपालिका परिषद ने की ये अहम सेवा शुरू

सूचना पाकर गीडा पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन अफसोस कि युवक की सांसें वहीं थम चुकी थीं। मृतक की पहचान जोन्हिया, सहजनवां निवासी सुजीत कुमार गौतम (45 वर्ष), पुत्र रामकरण के रूप में हुई। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की पुष्टि की गई। बताया जा रहा है कि सुजीत किसी काम से कुशीनगर से गोरखपुर की ओर लौट रहे थे और टोल प्लाजा क्रॉस करने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया।

सुरक्षित यातायात व्यवस्था की मांग

हादसे की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों में स्पष्ट नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा क्षेत्र में लगातार तेज रफ्तार से वाहन दौड़ते हैं, लेकिन उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने प्रशासन से नियमित निगरानी और सुरक्षित यातायात व्यवस्था की मांग की।

जिम्मेदार चालक की पहचान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की तैयारी चल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किस वाहन की टक्कर से हुआ और जिम्मेदार चालक की पहचान हो सके।

सुप्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र को दिग्गजों ने किया याद, प्रार्थना सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ जानिये किसने क्या कहा

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस दुखद घटना ने ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से जिम्मेदार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

यह हादसा एक बार फिर टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन सतर्क होगा और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, जिससे ऐसी त्रासदियां टाली जा सकें।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 December 2025, 8:33 PM IST