Gorakhpur Police ने इनामिया गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

जनपद में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पिपराइच पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 December 2025, 4:00 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पिपराइच पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर/अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना पिपराइच पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त रूपेश सिंह को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रूपेश सिंह पुत्र विद्या सिंह, निवासी मंगलपुर, थाना श्याम देउरा, जिला महराजगंज के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना पिपराइच में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर इनाम घोषित किया गया था।

लूट व छिनैती गैंग का सक्रिय सदस्य

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर लूट एवं छिनैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता था। अभियुक्तों द्वारा किए गए अपराधों के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिपराइच में वर्ष 2023 और 2024 में धारा 392/411 भादवि के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। अपराधों की पुनरावृत्ति और समाज में भय का माहौल पैदा करने के चलते जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट को अनुमोदित करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आपराधिक इतिहास से खुली पोल

रूपेश सिंह का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके विरुद्ध लूट व चोरी से संबंधित कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक श्रेयांश राय, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल बब्लू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पिपराइच पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश है कि अपराध और अपराधियों के लिए जनपद गोरखपुर में कोई जगह नहीं है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 4:00 AM IST