Gorakhpur: नशे पर पुलिस का वार, 49 किलो गांजा और 3 ग्राम स्मैक किया नष्ट

गोरखपुर में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पर्यवेक्षण में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से बरामद भारी मात्रा में मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 September 2025, 1:44 AM IST

Gorakhpur: नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और बरामद मादक पदार्थों के निस्तारण की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से अंजाम देने के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से बरामद भारी मात्रा में मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे अभियान के तहत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी की देखरेख में बरामदगी से संबंधित मालों का विधिवत निस्तारण किया गया। गुरुवार को गोरखपुर पुलिस ने कुल 49.002 किलोग्राम गांजा और 3 ग्राम स्मैक का विनष्टीकरण कराया।

मादक पदार्थों को नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और नियमों के अनुसार की गई। विनष्टीकरण का कार्य मेसर्स मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी, डी-33, औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद, जनपद संतकबीर नगर स्थित इंसीनरेटर प्लांट में सम्पन्न हुआ। नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई ताकि पूरे अभियान की कार्यवाही का प्रमाणिक रिकार्ड रहे।

गोरखपुर को मिली बड़ी सौगात: दूसरा वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष शुरू, मुकदमों की सुनवाई होगी फटाफट

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बरामद मादक पदार्थों को समयबद्ध तरीके से नष्ट करना पुलिस की प्राथमिकता है, ताकि इनका किसी भी तरह से दुरुपयोग न हो सके।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।

Crime in Gorakhpur: सहजनवा में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जिले में नशे का धंधा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। समय-समय पर चलाए जा रहे इस प्रकार के विनष्टीकरण अभियान से जहां अपराधियों के हौसले पस्त होंगे वहीं आमजन में पुलिस की सख्ती का संदेश भी जाएगा।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 September 2025, 1:44 AM IST