

थाना गुलरिहा की पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आरोपी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थाना गुलरिहा की पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धीरेन्द्र कुमार पुत्र राजदेव सिंह मौर्या, निवासी पुराना हरिपुर, थाना कोईलवर, जनपद भोजपुर (आरा), बिहार को थाना गोरखनाथ पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 203/2025 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
बता दें कि इस मुकदमे में धारा 2(ख)(I), 2(ख)(VIII), 2(ख)(XI), 2(ख)(XXV) और 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार का अपराध पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा से जुड़ा है। उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में साल्वर बैठाने के लिए पैसे का लेन-देन किया।
अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का आरोप
इसके अलावा, कूटरचित आधार कार्ड और प्रवेश पत्र तैयार कर अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर को परीक्षा में शामिल कराया। इस मामले में थाना गोरखनाथ पर पहले ही मुकदमा संख्या 077/2024 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि और 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई थी
पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह ने किया, जिसमें उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हितेश कुमार शुभम, कांस्टेबल रविशंकर और पंकज यादव शामिल थे। धीरेन्द्र का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उक्त दोनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का यह अभियान संगठित अपराधों और समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
गौरतलब है कि पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थाना गुलरिहा की पुलिस टीम ने की है। इसी अभियान के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।