Gorakhpur News: 11वीं की छात्रा के लिए काल बनकर आया ट्रेलर, बेरहमी से ले ली जान

गोरखपुर के बढ़हलगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11वीं कक्षा की छात्रा की जान चली गई। सुबह स्कूल जाते वक्त टेढ़ी पुलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 August 2025, 12:34 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बढहलगंज क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 11वीं कक्षा की एक मासूम छात्रा अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान बढहलगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज ग्राम सभा निवासी रागिनी निषाद के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना टेढ़ी पुलिया के समीप हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका रागिनी निषाद, शबनम इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वो हर दिन की तरह बुधवार को सुबह करीब 9 बजे साइकिल से अपने कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन टेढ़ी पुलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि रागिनी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह ट्रेलर के पहियों तले कुचल गई।

वहीं हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही बढहलगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश  शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

लगातार सड़क हादसों ने बढ़ाई चिंता

इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। रागिनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय समुदाय ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर सड़क पर लापरवाही के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 August 2025, 12:34 PM IST