

पुलिस लाइन गोरखपुर में बुधवार को पुलिस परिवारों की महिलाओं और बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कौशल प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने की योजना शुरू की गई।
महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल
Gorakhpur: पुलिस परिवारों की महिलाओं और बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बुधवार को पुलिस लाइन, गोरखपुर में एक महत्वपूर्ण परिवार संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई वामा सारथी गोरखपुर जोन की अध्यक्षा श्रीमती सोभा जैन, वामा सारथी गोरखपुर रेंज की अध्यक्षा डॉ. मुक्ता शिव शिंपी एवं वामा सारथी जनपद गोरखपुर की प्रभारी अध्यक्षा श्रीमती उमा जायसवाल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन श्रीमती साक्षरावनम के निर्देशन में हुआ।
बैठक में पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति पर जोर देते हुए छह प्रमुख कौशल प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने की योजना प्रस्तुत की गई। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगारोन्मुख अवसर उपलब्ध कराना है। आयोजकों ने बताया कि यह प्रथम चरण का प्रयास है, जिसमें सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर शिक्षा, कुकिंग, हस्तशिल्प एवं उद्यमिता से जुड़े प्रशिक्षण कोर्स शामिल होंगे।
गोरखपुर: बड़हलगंज पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, पहले भी कर चुका ये काम
इस अवसर पर लगभग 100 महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार इन प्रशिक्षणों से न केवल आर्थिक सहयोग मिलेगा बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक दीपांशी राठौर ने मिशन शक्ति अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस परिवारों की महिलाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना समय की मांग है। उन्होंने प्रतिभागियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए वामा सारथी और पुलिस प्रशासन गंभीरता से काम करेगा।
वक्ता गणों ने कहा कि समाज में पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ उनके परिवारों का योगदान भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। पुलिसकर्मी अक्सर कर्तव्यों में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में परिवार की महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी है।
गोरखपुर में दुर्गापूजा-दशहरा को लेकर पुलिस सतर्क, DIG व SSP ने किया पैदल गश्त
बैठक के अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने भी अपने विचार रखे और कौशल प्रशिक्षण की इस पहल का स्वागत किया। वामा सारथी की इस अभिनव पहल को सभी ने सराहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इससे पुलिस परिवारों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।