

कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या के बाद कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गहरा दुख व्यक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में शनिवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश निषाद की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से बयान जारी किया, जिसे निषाद पार्टी के मीडिया प्रभारी ने सार्वजनिक किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डॉ. संजय निषाद ने कहा कि दिनेश निषाद हमारी पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता था। इस दुखद घटना से पूरी पार्टी स्तब्ध है। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
सीएम से करेंगे बात
उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने की बात कही और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। डॉ. निषाद ने कहा कि गोरखपुर जैसे शहर में इस तरह की घटना अपराधियों के बढ़ते हौसले को दर्शाती है, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र सौंपने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने की बात भी कही। साथ ही, उन्होंने जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने का वादा किया। निषाद पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिन शनिवार को बेलीपार थाना क्षेत्र के ऊंचगांव हाईवे पर एक बाइक सवार युवक की कार सवार बदमाशों ने पीछा करके गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान दिनेश निषाद (पुत्र गौरी शंकर निषाद), निवासी भरवल, बेलीपार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे दिनेश अपनी पल्सर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार में सवार बदमाशों ने उसका पीछा शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने दिनेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली दिनेश को लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो
पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।