Gorakhpur News: अधिकारियों ने किया कुआनों नदी घाट का निरीक्षण, दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर दिए निर्देश

दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। शनिवार को एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने थाना सिकरीगंज अंतर्गत स्थित कुआनों नदी के घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 September 2025, 5:00 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी तहसील क्षेत्र में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। शनिवार को एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने थाना सिकरीगंज अंतर्गत स्थित कुआनों नदी के घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने सबसे पहले घाट पर मौजूद हालात देखे। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। इसके अलावा, रास्तों को सुगम बनाने और भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।

क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहने और विसर्जन स्थल पर पर्याप्त संख्या में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।

एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा का महापर्व है। ऐसे में सभी तैयारियों का उद्देश्य यही है कि भक्तगण और आयोजन समितियां बिना किसी परेशानी के अपनी धार्मिक परंपरा को निभा सकें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और जलपुलिस की तैनाती के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात के समय विसर्जन के दौरान प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर स्थानीय पुलिस, नगर पंचायत कर्मियों समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से दुर्गा पूजा आयोजन समितियों एवं श्रद्धालुओं में संतोष और विश्वास का माहौल देखा जा रहा है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का दुर्गा विसर्जन शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न होगा।

कुल मिलाकर, खजनी प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर कोई समझौता नहीं होगा और हर संभव तैयारी समय रहते पूरी की जाएगी।

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 21 September 2025, 5:00 AM IST