Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने चोरों पर कसी नकेल; इतनी नकदी और गाड़ी बरामद

गोरखपुर : रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार – लैपटॉप, नकदी और चारपहिया वाहन बरामद,पढिए पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने चोरों पर कसी नकेल; इतनी नकदी और गाड़ी बरामद

Gorakhpur: गोरखपुर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 2600 रुपये नकद, अवैध इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की प्लेट और घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन बरामद किया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी फलमंडी उपनिरीक्षक अनित कुमार राय की टीम ने की।

घटना का विवरण

दरअसल: दिनांक 29 अगस्त को आरोपितों ने वादी की चारपहिया गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप, बैग, सरकारी अभिलेख और अन्य सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान कर दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त

उजेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामेंद्र पाण्डेय, निवासी संगम विहार, पुरानी दिल्ली, मूल निवासी ग्राम हरदिया, थाना बड़हड़िया, जनपद सिवान (बिहार)। उस पर गोरखपुर और दिल्ली में दर्ज कई मुकदमे हैं जिनमें लूट, धोखाधड़ी और चोरी के गंभीर आरोप शामिल हैं।

संजू पुत्र मल्ला, निवासी आईटीओ अन्ना नगर झुग्गी नं.-01, नई दिल्ली, मूल निवासी ग्राम मैसूर, जिला उन्सूर (कर्नाटक)। इसके खिलाफ भी गोरखपुर में चोरी और आपराधिक गतिविधियों के कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी 

लैपटॉप 2600 रुपये नकद,चारपहिया वाहन ,अवैध इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्लेट बरामद किया गया हैं।

गिरफ्तारी टीम

इस सफलता में उपनिरीक्षक अनित कुमार राय, महिला उपनिरीक्षक आयशा बानो, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, रामभरत यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, मनोजा चौधरी व हेड कांस्टेबल नकीब खां (आईटीएमएस) की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में धारा वृद्धि की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है।

Exit mobile version