Gorakhpur News: बालू पर शौच को लेकर हुआ खूनी विवाद, फायरिंग और मारपीट से दहशत, जानें पूरा मामला

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बालू पर शौच को लेकर हुए टकराव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Gorakhpur: एम्स थाना क्षेत्र के अदालत होटल के पास मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि यह वारदात बालू पर शौच रोकने के विवाद से उत्पन्न हुई। पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अदालत होटल के बगल में बालू डालने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पंजाब दास, कमला और बृजेश बालू को हटाने में लगे थे। रात करीब 11:40 बजे अचानक सफेद रंग की स्विफ्ट और काले रंग की वेन्यू कार से छह-सात बदमाश वहां पहुंचे। काली वेन्यू कार से उतरे एक युवक ने बालू पर शौच करना शुरू कर दिया। जब पंजाब दास ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

Rajdev Ranjan Murder Case: तीन दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- यह सुनियोजित साजिश…

आरोपी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इसके बाद मामला और बिगड़ गया। सफेद और काली कार में बैठे अन्य युवक भी बाहर निकलकर हमला करने लगे। अचानक एक आरोपी ने असलहा निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हमले में पास आकर बचाव करने आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया।

घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी सफेद कार को वहीं छोड़ कर काली वेन्यू कार में बैठकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा और घटना स्थल से कई खोखे बरामद किए।

पटना में RJD नेता की दिनदहाड़े हत्या, बिहार की कानून-व्यवस्था पर फिर उठे गंभीर सवाल

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अत्यधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। वहीं पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की है। गोरखपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी और अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

Location :