Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से जालसाजी करने वाले दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur News: पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Gorakhpur: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह की टीम ने दो इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान धर्मवीर उर्फ चिल्लू और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। ये पैसा दोगुना करने और जमीन बैनामा के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। इन दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार बेलीपार थाना क्षेत्र में डी.डी. फाइनेन्स कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोगों को पैसा दोगुना करने और जमीन बैनामा कराने का लालच देकर ठगी करने की शिकायतें मिली थीं।

गोरखपुर: हत्या के प्रयास के चारों अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की सजा, जानें पूरी खबर

पीड़ितों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इन अभियुक्तों ने विश्वास जीतकर उनसे भारी रकम ऐंठी और फिर धोखाधड़ी कर फरार हो गए। इस आधार पर थाना बेलीपार में अभियुक्तों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए।

गोरखपुर: जिला महिला अस्पताल रोड पर मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, दी ये चेतावनी

सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा संख्या 320/2024, 327/2024, और 328/2024 में धारा 419, 420, 406, 504, 506, और 120B IPC के तहत, जबकि धर्मवीर उर्फ चिल्लू के खिलाफ मुकदमा संख्या 327/2024 और 341/2024 में धारा 419, 420, 406, 504, 506 IPC के तहत मामले दर्ज थे।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कवींद्र नाथ सिंह, शैलेश सिंह यादव, और कांस्टेबल आकाश मौर्या, विनोद यादव, अजीत यादव की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

सुधीर कुमार, पुत्र हरिचरन, निवासी बेवरी वार्ड नंबर 03, गोला, गोरखपुर।
मुकदमा संख्या 320/2024, 327/2024, 328/2024 (धारा 419, 420, 406, 504, 506, 120B IPC)।

धर्मवीर उर्फ चिल्लू, पुत्र राजकुमार, निवासी बरईपार, बेलीपार, गोरखपुर।
मुकदमा संख्या 327/2024, 341/2024 (धारा 419, 420, 406, 504, 506 IPC)।

पुलिस का संदेश

एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जनता से अपील की कि ऐसी ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें। पुलिस ने लोगों से अनजान व्यक्तियों या कंपनियों पर भरोसा करने से पहले उनके दस्तावेजों की जांच करने की सलाह दी है। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और कड़ी है।

 

 

Exit mobile version